नई दिल्ली। भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 में पाकिस्तान को मात दे क्रिकेट के महाकुंभ में पड़ोसी मुल्क पर अपने दबदबे को कायम रखा है। यह सातवीं बार था जब दोनों टीमें विश्व कप में भिड़ी थीं। सात में से एक भी बार पाकिस्तान जीत हासिल नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही माहौल गर्म था और जिस दिन मैच हुआ उस दिन यह मैच ट्वीटर पर छाया रहा। यह मैच सबसे ज्यादा ट्वीट हासिल करने वाला वनडे मैच बन गया है।
इस मैच को लेकर 29 लाख ट्वीट किए गए। इस मैच को लेकर कई हैशटैग बनाए गए जिनमें हैशटैग टीमइंडिया, हैशटैग वीहैववीविल जैसे हैशटैग शामिल रहे। इसके अलावा कई ट्वीट में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को भी टैग किया गया।
इस मैच में सबसे ज्यादा ट्वीट पाने वाले खिलाड़ी भारत के कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने इस मैच में सबसे तेजी से 11,000 रन बनाए। उनके बाद रोहित शर्मा का नंबर रहा जिन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का 24वां शतक जमाया और 140 रन बनाए।
रीट्वीट में रोहित का शतक का जश्न मनाने वाला ट्वीट सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया।
(आईएएनएस)
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope