• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारतीय महिलाओं ने वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत के साथ खिताब की रक्षा की शुरुआत की

Indian women begin title defence with 9-wicket win over West Indies - Cricket News in Hindi

कुआलालंपुर। परुनिका सिसोदिया, जोशीता वीजे और आयुषी शुक्ला ने मिलकर सात विकेट चटकाए, जिससे भारत ने रविवार को ब्यूमास ओवल में वेस्टइंडीज पर नौ विकेट से जीत के साथ अंडर-19 विश्व कप खिताब की रक्षा की शानदार शुरुआत की।


टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद, भारत ने शुरू से ही मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा। प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई तेज गेंदबाज जोशीता ने दो ओवर में 2-5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही परेशान कर दिया, इससे पहले परुनिका (3-7) और आयुषी (2-6) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 13.2 ओवर में सिर्फ 44 रन पर आउट कर दिया।

भारत को इस तथ्य से भी मदद मिली कि वेस्टइंडीज ने विकेटों के बीच खराब दौड़ के कारण तीन विकेट गंवाए। जवाब में भारत ने 4.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उपकप्तान सानिका चालके और विकेटकीपर जी कमलिनी क्रमश: 18 और 16 रन बनाकर नाबाद रहीं।

कमलिनी ने भी तीन चौके लगाए, जिसमें विजयी शॉट भी शामिल था, जो कीपर के सिर के ऊपर से निकल गया और भारत को जीत दिलाई, ठीक उसी समय जब बारिश स्टेडियम में आ गई थी।

निकी प्रसाद की अगुआई वाली टीम दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में मजबूत जीत के बाद ग्रुप चरण के मुकाबलों में पहुंची थी और मंगलवार को मेजबान मलेशिया का सामना करेगी।

संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज 13.2 ओवर में 44 रन (केनिका कैसर 15, असबी कॉलेंडर 12; परुनिका सिसोदिया 3-7, जोशीता वीजे 2-5) भारत से 4.2 ओवर में 47/1 (सानिका चालके 18 नाबाद, जी कमलिनी 16 नाबाद; जहज़ारा क्लैक्सटन 1-18) से नौ विकेट से हार गई।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian women begin title defence with 9-wicket win over West Indies
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kuala lumpur, india, west indies, u-19 world cup title, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved