सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि टीम में अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते लोकेश राहुल को जिम्मेदारी से खेलना चाहिए। राहुल यहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ जारी चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन गुरुवार को एकमात्र बल्लेबाज रहे जो मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल को छोडक़र पांच भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। बांगड़ ने मैच के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे (राहुल) अब युवा खिलाड़ी नहीं रह गए और उनका यह दूसरा दौरा है। वे 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनकी एक जिम्मेदारी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे जिम्मेदारी के साथ खेलें और टीम के लिए अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह अच्छे दिख रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वे अलग-अलग तरीके से आउट हो रहे हैं। आज भी गेंद काफी दूर थी, जब इसे अपने शरीर से दूर खेलने का प्रयास करते हुए राहुल अपना विकेट गंवा बैठे। वे फॉर्म से केवल एक अच्छी पारी दूर हैं।
तूलिका मान का खुलासा, समय बिताने के लिए जूडो अकादमी को किया था ज्वाइन
क्या सट्टेबाजी भारत के प्रत्येक राज्य में कानूनी है?
Best Sports Streaming Sites for Sports Fans in India
Daily Horoscope