कोलकाता। भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने बुधवार को दूसरे राज्य से खेलने के लिए जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओझा रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र में अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के साथ खेलना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें सीएबी से एनओसी की जरूरत थी। सीएबी के सह-सचिव अभिषेक डालमिया ने आईएएनएस को बताया, अध्यक्ष इस मामले को देख रहे थे। उन्होंने फैसला लिया है कि आगामी सत्र के लिए एनओसी नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) को इस फैसले से सूचित कर दिया जाएगा। ओझा को एनओसी देने के मामले पर फैसला लेने की अंतिम तारीख 31 अगस्त थी। एचसीए ने इस मामले में मार्गदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मेल किया है।
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
न्यू मैक्सिको बॉस कोका की नजर आक्रामक फुटबॉल पर
Daily Horoscope