दूसरी ओर, अश्विन ने कहा कि हम प्रचार पाने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं।
अश्विन फाउंडेशन की हमेशा कोशिश रहती है कि किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई
जाए। यह पहल उसी का हिस्सा है। वेंकट वास्तव में क्रिकेट के सच्चे प्रेमी
हैं और हम उनके लिए इतना तो कर ही सकते हैं।
ये भी पढ़ें - एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि, ये 5 भारतीय हैं आगे
उल्लेखनीय है कि अश्विन के अब
तक 52 टेस्ट में 292 विकेट व 2035 रन, 111 वनडे में 150 विकेट व 675 रन और
46 टी20 मुकाबलों में 52 विकेट व 123 रन हैं। अश्विन ने पहला अंतरराष्ट्रीय
मैच वर्ष 2010 में खेला था।
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बधिर श्रृंखला में मुकाबला होगा
सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी: चंडीगढ़, मिजोरम, पंजाब ने छठे दिन जीत दर्ज की
Daily Horoscope