नई दिल्ली। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 5 नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मनाया था। तब कोहली के प्रशंसकों ने उन्हें खूब बधाइयां दीं। हालांकि अब कोहली ने एक फैन को ऐसी सलाह दी है, जिसके कारण वे फैंस के निशाने पर आ गए हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल कोहली का एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक फैन को देश छोडऩे की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं। कोहली का कहना है कि जो लोग अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए।
अपने नए एप पर उपलब्ध वीडियो में ट्वीट और इंस्टाग्राम मैसेज को पढऩे के दौरान कोहली को एक फैन ने लिखा, वे एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता है। मैं भारतीयों से ज्यादा अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को देखना ज्यादा पसंद करता हूं।
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope