कप्तान ने कहा कि पंत ने अधिक साहस और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जब आप ऐसी
परिस्थितियों में होते हैं तो आप परिणाम के बारे में नहीं सोचते। लेकिन
चीजें आपके अनुकूल होती जाती है। मैं दोनों के प्रदर्शन से खुश हूं और ये
भारत के भविष्य हैं। हम इस मौके का लाभ नहीं उठा पाए। कोहली ने सीरीज में
कुल 593 रन बनाए। उन्होंने कहा कि पांचों मैचों में अच्छे खासे दर्शक आए जो
कि टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी सकारात्मक बात है। ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता
उन्होंने कहा, दोनों
टीमें जानती है कि सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी रही। यह टेस्ट क्रिकेट के लिए
एक अच्छा संकेत है। इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और हमने यह महसूस किया कि
दो-तीन ओवरों में खेल बदल गया। कोहली ने कहा, इंग्लैंड ने भी ड्रॉ के लिए
नहीं खेला। उन्होंने निडर क्रिकेट खेला। यही कारण है कि आपको ड्रॉ देखने को
नहीं मिला।
बल्लेबाजों में परेरा की लंबी छलांग, गेंदबाजों में कमिंस बने नं.1
कतर ओपन फाइनल में उलटफेर की शिकार हुईं सिमोना हालेप
स्पेनिश लीग : मेसी का गोल, बार्सिलोना ने दी वालाडोलिड को मात
Daily Horoscope