मैनचेस्टर। आईसीसी विश्व कप में एक साल से भी कम समय बाकी है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को संदेश दिया है कि वह मेजबान देश के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज में नए संयोजन आजमा सकते हैं। भारत तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के सामने उतरेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है। यह दौरा आपको अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परखने का मौका देगा। हम निश्चित तौर पर टी20 में कई खिलाडिय़ों को आजमाएंगे। उनकी योग्यताओं और कौशल को परखेंगे। इसके बाद खासकर सीमित ओवरों में और नए खिलाडिय़ों को देखेंगे।
इंग्लैंड की मौजूदा फॉर्म की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाडिय़ों को अलग-अलग देशों की टी20 लीग में हिस्सा लेना उनके आगे आने का बड़ा कारण रहा है। उन्होंने साथ ही माना कि इंडियन प्रीमियर लीग में इंग्लैंड के खिलाडिय़ों के खेलने से दोनों देशों के खिलाडिय़ों के बीच संबंध और बेहतर हुए हैं।
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope