• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

‘इस दौरान आप भूल जाते हैं कि पिछली बार के हालात कैसे थे’

कोहली के साथ मौजूद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली की बात का समर्थन किया। शास्त्री ने साथ ही कहा कि दौरे की शुरुआत टी20 और वनडे सीरीज से करने से टीम को फायदा होगा क्योंकि टेस्ट तक टीम इंग्लैंड के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएगी। शास्त्री ने कहा, तैयारियों के लिहाज से टी20 और वनडे की शुरुआत करना अच्छा है। टीम पहले टी20 खेलेगी, फिर वनडे और फिर टेस्ट। आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच 27 जून को है और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट एक अगस्त को।

इस दौरान टीम को हालात के साथ ढलने के लिए समय मिलेगा। कोहली ने माना कि इंग्लिश काउंटी सरे के साथ खेलना उनके लिए फायदे का सौदा हो सकता था, लेकिन जो हुआ उसे वह अच्छा मानते हैं। उन्होंने कहा, जो हुआ वह मेरे लिए सबसे अच्छी चीज थी। हां मैं वहां जाकर अनुभव प्राप्त करना चाहता था। वह ऐसी जगह है जहां हमने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। चार साल का अंतराल काफी होता है।

इस दौरान आप भूल जाते हैं कि पिछली बार के हालात कैसे थे। उन्होंने कहा, मैं उन परिस्थतियों में मुश्किल दौर चाहता था। अब हम वहां खेलने जा रहे हैं। लेकिन अब जब मैं देखता हूं तो लगता है कि अगर मैं उस समय 90 फीसदी फिट होता और उन स्थितियों में खेलता, वहीं अगर तुलना की जाए तो अब अगर मैं 110 फीसदी फिट होकर वहां खेलूंगा तो इसमें अंतर होगा क्योंकि दौरे के लिए मैं पूरी तरह से तरोताजा महसूस करना चाहता हूं।

कोहली गले में चोट के कारण सरे के लिए नहीं खेल पाए थे। भारतीय कप्तान ने कहा कि वे अब पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने कहा, मैं खेलने को पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने फिटनेस टेस्ट भी दिया। मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। मैं दोबारा मैदान पर उतरने को तैयार हूं। इस तरह के ब्रेक आपको मानसिक तौर पर तरोताजा रहने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

यह भी पढ़े

Web Title-Indian captain Virat Kohli reaction about England tour
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian captain virat kohli, england tour, virat kohli, ravi shastri, coach ravi shastri, india vs england, south africa tour, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved