लंदन। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि टीम के गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार काम किया था, खासकर दूसरी पारी में उन्होंने पहली पारी से बेहतर गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा कि खेल में सुधार की संभावनाएं हमेशा होती हैं। बावजूद इसके टीम के गेंदबाजों से इससे बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। भरत ने साथ ही जसप्रीत बुमराह पर स्थिति साफ करते हुए कहा है कि वे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, गेंदबाजों से इससे बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती। हालांकि सुधार की संभावनाएं हमेशा होती हैं, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार काम किया था। पहली पारी से दूसरी पारी में गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया था। बुमराह के बारे में गेंदबाजी कोच ने कहा, जसप्रीत गेंदबाजी करने की स्थिति में हैं, लेकिन वे मैच खेल सकें यह कहना जल्दबाजी होगा। दूसरे टेस्ट मैच में वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
भरत ने कहा कि पहले मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को रन करने में परेशानी हुई थी। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि पहले मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को परेशानी हुई थी। अगर आप स्कोर देखेंगे तो सिर्फ विराट कोहली और जोए रूट ने स्विंग का अच्छे से सामना किया था। हमारे लिए चुनौती है कि हम यहां की स्थितियों के साथ अच्छे से तालमेल बिठाएं। इसके लिए हमारे पास रणनीति भी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा...
ICC टेस्ट रैंकिंग : श्रीलंका से हार दक्षिण अफ्रीका एक स्थान खिसका
रियो ओपन : सेमीफाइनल में कुएवास, ऑगर, बडेने और डजेरे
Daily Horoscope