कोलकाता। भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें दूसरे वनडे मैच के लिए सोमवार को कोलकाता पहुंच गईं। इस दौरान, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुरुवार (21 सितंबर) को दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची टीमों का करीब 500 समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद दोनों टीमें अपनी बसों में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गईं। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के एक अधिकारी ने मैच की टिकटों की बिक्री के बारे में कहा, अब तक कुल 17000 टिकट बिकने बाकी हैं और अब भी टिकट बिक्री में तीन दिन बाकी हैं और अगर मौसम सही रहा तो, आशा है कि 12,000 से 17000 टिकटें बिक जाएंगी।
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : कॉन्वे के नाबाद 59 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया
'वेस्टइंडीज चैंपियंस' के लिए क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेंगे गेल और पोलार्ड
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई ड्यूक्स गेंद की जांच करेगी निर्माता कंपनी
Daily Horoscope