• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एडिलेड टेस्ट से पहले भारत पहली बार दो दिवसीय डे-नाइट वार्म अप टेस्ट खेलेगा

India will play a two-day day-night warm-up Test for the first time before the Adelaide Test - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ डे-नाइट टेस्ट से पहले भारत दो दिवसीय पिंक बॉल वार्म अप मैच खेलेगा। कैनबरा में खेले जाने वाले इस वार्म अप मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश से होगा।
इससे भारत को फ्लडलाइट के अंदर खेलने का एक अभ्यास प्राप्त हो जाएगा। इस मैच का आयोजन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा। पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच में जो गैप होगा, उसी दौरान मैच को आयोजित करने का प्लान बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले के दो सीज़न में भी दो बार प्रधानमंत्री एकादश के ख़िलाफ़ अभ्यान मैचों का आयोजन करवाया गया था। वेस्टइंडीज़ ने 2022 में प्रधानमंत्री एकादश के ख़िलाफ़ एक डे-नाइट अभ्यास मैच खेला था और इसके बाद पाकिस्तान ने भी 2023 में अभ्यास मैच खेला था। हालांकि भारत जो अभ्यास मैच खेल रहा है, उसे चार दिवसीय की जगह, दो दिवसीय मैच के रूप में आयोजित करवाया जाएगा।

2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर भारत एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट आठ विकेट से हार गया था। उस मैच में भारत दूसरी पारी में सिर्फ़ 36 के स्कोर पर आउट हो गया था। टेस्ट में वह भारत का सबसे छोटा स्कोर था। हालांकि उन्होंने उस हार से वापसी करते हुए, उस सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के उस दौरे पर एडिलेड चार मैचों की श्रृंखला का शुरुआती टेस्ट था, जो कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद आयोजित किया गया था। हालांकि इस बार श्रृंखला पर्थ में शुरू होगी और इसमें पांच टेस्ट शामिल होंगे।

कुल मिलाकर भारत ने केवल चार डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जिनमें सबसे हालिया 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के ख़िलाफ़ था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 12 (सभी घरेलू मैदान पर) पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं। पिछले सीज़न में ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उन्हें पिंक बॉल टेस्ट में आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह उनकी पहली हार थी।

हालिया सीजन में जो भी अभ्यास मैच खेले गए हैं, उसमें ऑस्ट्रेलिया ए टीम के ज़्यादातर खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। हालांकि पिछली बार जब पाकिस्तान की टीम ने अभ्यास मैच खेला था, तब पाकिस्तानी टीम ने ओवल की पिच की आलोचना की थी। उनका कहना था कि पिच काफ़ी धीमी थी और उन्हें तैयारी करने के लिए सही परिस्थितियां नहीं मिलीं। हालांकि उस मैच के दौरान ख़राब मौसम के कारण ग्राउंड्समैन का काम काफ़ी मुश्किल बन गया था। अभ्यास मैच के अंतिम दिन इतनी बारिश हो गई कि कोई खेल ही नहीं हो पाया।

भारत को 22 नवंबर को होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व 15 नवंबर से 18 नवंबर तक वाका में इंट्रा-स्क्वाड वार्म अप मैच खेलना है। भारत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगा।

भारत ए टीम अक्टूबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और मैके और मेलबर्न में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India will play a two-day day-night warm-up Test for the first time before the Adelaide Test
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india will play, day-night, warm-up test, first time, adelaide test, cricket, sports, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved