• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IND vs SL:विराट सेना के आगे लंका पस्त, 6 विकेट से जीता भारत

India vs Sri Lanka series, third odi in kandy live - Cricket News in Hindi

कैंडी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 218 रनों के लख्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीसरा वनडे मैच 6 विकेट से जीत लिया है। रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया। वहीं, धोनी ने भी शानदार फिफ्टी के दम पर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 217 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से लाहिरू थिरिमाने ने सर्वाधिक 80 रन बनाए जबकि दिनेश चांडीमल ने 36 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

उपुल थरंगा पर दो मैचो के प्रतिबंध के बाद इस मैच में श्रीलंका की कमान चमारा कापुगेदेरा के हाथों में है। वे श्रीलंका के 20वें वनडे कप्तान हैं। भारत ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। श्रीलंकाई टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। थरंगा और गुनाथिलाका के स्थान पर लाहिरू थिरिमाने और दिनेश चांडीमल की वापसी हुई है। भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है।

टीमें

भारत :
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

श्रीलंका : निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लाहिरु थिरिमाने, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कापुगेदेरा (कप्तान), मिलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय, लसिथ मलिंगा, विश्वा फर्नांडो, कुशल मेंडिस, दुष्मांथा चमीरा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India vs Sri Lanka series, third odi in kandy live
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, sri lanka, series, third odi, kandy, virat kohli, ms dhoni, chamara kapugedera, angelo mathews, dinesh chandimal, upul tharanga, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved