नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरुवार को एक बार रंग में दिखे। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में पांच मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। कोहली ने 100 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 76 गेंदें लीं। कोहली ने 131 रन की पारी खेली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक (52 गेंद) का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम ही है। 193वां वनडे खेल रहे कोहली का यह 29वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सर्वाधिक शतकों के मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (445 वनडे, 28 शतक) को पीछे छोड़ दिया।
कोहली अब सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (463 वनडे, 49 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (375 वनडे, 30 शतक) से ही पीछे हैं। कोहली के अब 55.04 के औसत व 91.68 के स्ट्राइक रेट से 8477 रन हो गए हैं। उनके खाते में 29 शतक के साथ 44 अर्धशतक भी हैं। टॉप स्कोर 183 रन है।
IPL 2023 : PBKS Vs KKR ,कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
Daily Horoscope