मैनचेस्टर। इंग्लैंड में जारी आईसीसी वनडे विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों पर बरसात की मार पड़ी थी। इस कारण 4 मैच तो पूरी तरह रद्द हो गए थे और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। अब एक बार फिर बारिश अपना रंग दिखा सकती है। मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले पहले सेमीफाइनल में वर्षा के खलल डालने की आशंका है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों टीमों के बीच लीग मैच भी बरसात के कारण नहीं खेला जा सका था। हालांकि इस बार मैच रद्द होने की स्थिति में बारिश भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखे गए हैं। अगर आज मैच नहीं हो पाता है तो कल खेला जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी बारिश हो सकती है।
इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट सर्जरी के कारण भारत श्रृंखला से बाहर
लॉर्डस में 100वां विकेट हासिल कर स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल
तूलिका मान का खुलासा, समय बिताने के लिए जूडो अकादमी को किया था ज्वाइन
Daily Horoscope