• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, शीर्ष पर नहीं सचिन तेंदुलकर

India vs England: Top 5 batsmen who scored the most runs in Test history, Sachin Tendulkar is not at the top - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली । भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज शुरुआत होगी। चार अगस्त तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच मुकाबले खेले जाने हैं। यूं तो अक्सर रिकॉर्ड्स के मामले में सचिन तेंदुलकर को शीर्ष पर देखा गया है, लेकिन अगर भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों खिलाड़ियों की सूची को देखेंगे, तो ऐसा नहीं पाएंगे। जी हां, आपको ये पढ़कर हैरानी जरूर होगी, लेकिन ये सच है। तेंदुलकर इस फेहरिस्त में शीर्ष बल्लेबाज नहीं हैं, बल्कि इंग्लैंड का एक खिलाड़ी यहां उनसे ऊपर मौजूद है।
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज-
1. जो रूट: इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2012 से 2024 तक भारत के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 55 पारियों में उन्होंने 58.08 की औसत के साथ 2846 रन बनाए। इस दौरान रूट के बल्ले से 10 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले हैं।
2. सचिन तेंदुलकर: साल 1990-2012 तक भारत का ये महानतम बल्लेबाज इंग्लैंड के विरुद्ध 32 टेस्ट मुकाबलों में उतरा, जिसमें 51.73 की औसत के साथ कुल 2535 रन बनाए। इस दौरान 'मास्टर-ब्लास्टर' के बल्ले से सात शतक और 13 अर्धशतक आए।
3. सुनील गावस्कर: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर 'मास्टर-ब्लास्टर' हैं, तो तीसरे स्थान पर 'लिटिल मास्टर'। दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1971 से 1986 के बीच 38 टेस्ट खेले। इस दौरान गावस्कर ने चार सेंचुरी और 16 फिफ्टी जड़ते हुए 38.20 की औसत के साथ 2483 रन जोड़े।
4. एलिस्टर कुक: इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने भारत के खिलाफ साल 2006 से 2018 तक 30 टेस्ट खेले। इस दौरान कुक ने 54 पारियों में 47.66 की औसत के साथ 2431 रन बनाए। कुक भारत के विरुद्ध टेस्ट करियर में सात शतक और नौ अर्धशतक लगा चुके हैं।
5. विराट कोहली: टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 से 2022 के बीच 28 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान कोहली ने 42.36 की औसत के साथ 1991 रन बनाए। कोहली ने इस टीम के खिलाफ पांच शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India vs England: Top 5 batsmen who scored the most runs in Test history, Sachin Tendulkar is not at the top
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, england, sachin tendulkar, joe root, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved