बेंगलुरू। डेविड वार्नर (124) और एरॉन फिंच (94) की रिकार्ड साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 21 रन से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 334 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 313 रन ही बना सकी। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। डेविड वार्नर (124) और एरॉन फिंच (94) ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की रिकार्ड साझेदारी की। यह जोड़ी जब खेल रही थी तब लग रहा था कि मेहमान टीम इस मैच में आसानी से 360-370 का आंकड़ा छू लेगी, लेकिन जैसे ही यह जोड़ी आउट हुई भारत ने वापसी की और आस्ट्रेलिया को निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रनों पर ही रोक दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव किया। भुवनेश्वर कुमार तथा जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी तथा उमेश यादव मैदान पर उतरे। वार्नर और फिंच ने बेहद आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और लगातार रन बनाते रहे। इस दौरान इस जोड़ी ने वनडे में आस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड अपने नाम किया।
नियमित गेंदबाजों के असफल होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंद पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव को थमाई और जाधव ने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर वानर्र को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। अपना 100वां वनडे खेल रहे वार्नर ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके तथा चार छक्के लगाए। इसके साथ ही वार्नर सौवें वनडे मैच में शतक जमाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई और विश्व के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनके जाने के बाद फिंच भी पवेलियन लौट लिए। अपने शतक से छह रन दूर फिंच उमेश यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हार्दिक पांड्या के हाथों लपके गए। वह भी 231 के कुल स्कोर पर ही आउट हुए।
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope