• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल, जडेजा के अर्धशतक के बाद भारत ने बचाया फॉलोऑन, चौथे दिन स्टंप्स तक स्कोर- 252-9

India saved follow-on after Rahul, Jadeja half-centuries, score till stumps on fourth day- 252-9 - Cricket News in Hindi

ब्रिस्बेन । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी मेजबान टीम के पहली पारी के स्कोर 445 रनों से 193 रन पीछे है। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा है जिसमें चौथे दिन भी रुकावट देखी गई।
भारत ने तीसरे दिन के स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया और उनको 74 रनों के योग पर रोहित शर्मा के रूप में एक बड़ा झटका लग गया। कप्तान रोहित सिर्फ 10 रन बनाकर कंगारू कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। रोहित शर्मा का बल्ला फिलहाल पूरी तरह से खामोश चल रहा है और वह पूरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं।

रोहित के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने के लिए मिली। अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने राहुल को 84 रनों के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। राहुल ने 139 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए।

इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी को पैट कमिंस ने सिर्फ 16 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड करके टीम इंडिया को 7वां झटका दिया। इसी बीच, दूसरे छोर पर खड़े रवींद्र जडेजा ने लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। वहीं स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट करके भारत का 8वां विकेट हासिल किया। रवींद्र जडेजा की 77 रनों का पारी का अंत पैट कमिंस ने किया। जडेजा ने 123 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का लगाया।

स्टंप्स से पहले तक भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (10) और आकाश दीप (27) ने अंतिम विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया है। फिलहाल बारिश से प्रभावित यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भारतीय पारी को तुरंत ढेर कर तेजी से बल्लेबाजी कर भारत को चौथी पारी में जल्दी से जल्दी से उतारने की होगी।

उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर रहने के बाद भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट के बाद लगातार संघर्ष किया है। ब्रिस्बेन टेस्ट में गाबा के मैदान पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारतीय गेंदबाजी में वह धार अभी तक नजर नहीं आई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India saved follow-on after Rahul, Jadeja half-centuries, score till stumps on fourth day- 252-9
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, border gavaskar trophy, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved