• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

भारत की ऑस्ट्रेलिया में छठी टेस्ट जीत, जानें बने और कौन-कौनसे रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में धमाकेदार आगाज किया। उसने एडिलेड में खेले गए चार मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में कंगारुओं को 31 रन से मात दी। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में छठी जीत है। इसके अलावा यह पिछले 35 सालों में ऑस्ट्रेलिया में तीसरी जीत है।

इससे पहले भारत ने जनवरी 2008 में पर्थ और दिसंबर 2003 में एडिलेड में जीत का स्वाद चखा था। शुरुआती तीन जीत 1977-78 में (दो) और 1980-81 में (एक) मिली थी। भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने वर्ष 2000 के बाद से एडिलेड में दो बार जीत हासिल की है।

आगे पढ़ें टेस्ट के दौरान बने और कितने रिकॉर्ड :-


- भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट जीतने में सफल रहा। पिछले 11 मौकों में से 2 बार उसने ड्रॉ खेला और 9 दफा हार का सामना करना पड़ा। भारत ने विदेशी दौरों पर इससे पहले न्यूजीलैंड में 3, वेस्टइंडीज में 2, इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका में 1-1 बार जीत के साथ शुरुआत की थी।

- पिछले 100 साल में कोई भी ऑस्ट्रेलियन टीम एडिलेड में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। उसे 7 में हार मिली और 8 ड्रॉ रहे। दरअसल पिछले 10 साल में कोई भी टीम भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। अंतिम बार दक्षिण अफ्रीका ने 2006-07 में केपटाउन में यह कमाल किया था। उसके बाद भारत ऐसे 23 टेस्ट जीत चुका है, जबकि 11 ड्रॉ खेले।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India registers 6th test win in Australia, know other records
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, 6th test win, australia, other records, india vs australia, virat kohli, tim paine, adelaide, special story on cricket records, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved