कोलकाता। भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अपनी टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार बताया है। भारत और पाकिस्तान रविवार को लंदन में फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पहली डिविजन लीग के मैच से इतर साहा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत हर क्षेत्र में पसंदीदा टीम है। सिर्फ एक मैच को छोड़ कर भारत ने हर मैच में अपना दबदबा कायम रखा है। भारतीय टीम जीत की दावेदार है। मेरा मानना है कि आप किसी से भी पूछेंगे तो वह यही कहेगा।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साहा ने कहा, ‘‘हालांकि जो टीम मैच के दिन अच्छा खेलेगी, वह जीत हासिल करेगी। भारत के खिलाफ पहले मैच के बाद पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक भी मैच नहीं देखा, लेकिन परिणाम जानता हूं।’’
'टॉप्स' ने खिलाड़ियों के जीवन को आसान बनाया : संजीव राजपूत
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
Daily Horoscope