मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड को उम्मीद है कि भारत जब साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौर पर आएगा, तो एडिलेड में वह दिन-रात प्रारूप में टेस्ट मैच खेलेगा। सीए ने सोमवार को ही अपने ग्रीष्मकालीन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की है लेकिन उसने छह दिसंबर को भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 से दिन-रात प्रारूप टेस्ट मैच की शुरुआत की है, लेकिन भारत इसके खिलाफ ही रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सदरलैंड को उम्मीद है कि हाल में भारत के अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ इस प्रारूप में टेस्ट मैच खेलने की बातों से इसमें बदलाव आएगा। वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है कि एडिलेड में भारत के साथ डे-नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेलना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन अभी भी हम इस पर बात कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द ही जवाब मिलेगा।
पैराकेनो विश्व कप में भारत की प्राची यादव ने जीता कांस्य पदक
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
Daily Horoscope