• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत ने लगाया जीत का 'छक्का', इंग्लैंड को 100 रन से दी करारी शिकस्त

India hits six to win, defeats England by 100 runs - Cricket News in Hindi

लखनऊ। भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में करारी शिकस्त दी है। भारतीय टीम की विश्व कप 2023 में ये लगातार छठवीं जीत है, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड की ये पांचवीं हार है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। बेन स्टोक्स और जो रूट खाता भी नहीं खोल सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 40 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर डेविड मलान (16) और जो रूट (0) को आउट किया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने भी बेन स्टोक्स (0) और जॉनी बेयरस्टो (14) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव ने कप्तान जोस बटलर (10) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। शमी ने दूसरे स्पेल में मोईन अली (15) को आउट किया। जडेजा ने क्रिस वोक्स (10) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कुलदीप ने लियाम लिविंगस्टोन (27) को आउट करके भारत की जीत लगभग पक्की कर दी। शमी ने आदिल रशीद को आउट करके चौथा विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। विश्व कप 2023 में पहली बार भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 12 ओवर के अंदर ही शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया था। भारत ने पहले पावरप्ले में दो विकेट खोकर सिर्फ 35 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली लेकिन टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाने से चूक गए। रोहित ने 101 गेंद में 87 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने 5 गेंद में एक रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 47 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप और बुमराह के बीच 21 रन की साझेदारी हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India hits six to win, defeats England by 100 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lucknow, world world cup 2023, indian team, england, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved