नई दिल्ली। भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा अब तक मिला-जुला रहा है। जहां उसे तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं उसने छह मैच की वनडे सीरीज में मेजबान अफ्रीका को 5-1 से धूल चटा दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब दोनों देशों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला रविवार (18 फरवरी) को जोहानसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के पास है और दक्षिण अफ्रीकी कमान जीन पॉल डुमिनी संभालेंगे।
रिकॉर्डों की बात करें तो क्रिकेट के इस सबसे नए और छोटे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका पर भारत का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच 11 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 6 भारत और 4 दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि एक रद्द हो गया था।
आईए नजर डालें भारत-दक्षिण अफ्रीका के पिछले 5 टी20 मुकाबलों पर :-
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope