• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

India beat West Indies by 6 wickets in first T20I to take 1-0 lead in series - Cricket News in Hindi

कोलकाता । कप्तान रोहित (40) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34) की शानदार पारी की वजह से यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के 157 रनों के जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 162 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस ने दो विकेट लिया। वहीं, फैबियन एलेन और शेलडन कॉटरेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि पावरप्ले में सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन बना लिए। भारतीय टीम को जीतने के लिए अभी भी 100 रनों की जरूरत थी, कप्तान रोहित विरोधी टीम के गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे। वहीं ईशान को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ रहा था।

लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में कप्तान रोहित चार चौके और तीन छक्के की मदद से 19 गेंदों में 40 रन बनाकर रोस्टन चेस की गेंद पर आउट हो गए। इसके साथ उनकी और किशन के बीच 45 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया। 7.3 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन पहुंच चुका था।

तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने किशन के साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। 10 ओवरों के बार भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 80 रन पहुंच गया था, जीतने के लिए 78 रनों अभी भी आवश्यकता थी। इस दौरान किशन चार चौके की मदद से 42 गेंदों में 35 रन बनाकर चेस की गेंद पर फैबियन एलेन को कैच थमा बैठे। इसके बाद कोहली (17) भी बिना कोई कमाल दिखाए पवेलियन लौट गए। जिससे 12.3 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन पर पहुंच गया।

चौथे और पांचवें नंबर पर आए ऋषभ पंत और सुर्यकुमार यादव ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया। लेकिन पंत भी 8 रन बनाकर कॉटरेल की गेंद पर आउट होकर लौट गए। इसके बाद आए वेंकटेश अय्यर ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर भारत को आखिर में जीत दिलाई। सूर्यकुमार (34) और अय्यर (24) नाबाद रनों की वजह से भारत ने 18.5 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाकर लक्ष्य पूरा कर लिया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 50 के करीब रन जोड़े। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (4) भुवनेश्वर के पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल मेयर्स ने ताबड़तोड़ 7 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए और इसी के साथ 36 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। इस समय तक वेस्टइंडीज सात ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे।

इस बीच, मैदान पर निकोलस पूरन और रोस्टन चेस ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम के लिए कुछ बड़े शॉट खेले, जिससे स्कोर बोर्ड पर 10 ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 71 रन हो चुके थे। लेकिन डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई ने अपना पहला विकेट चेस (4) को आउट करके प्राप्त किया। उसी ओवर में रोवमैन पॉवेल (2) को बिश्नोई ने वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराया, जिससे एक ही ओवर में उन्हें दो सफलताएं मिलीं। 11 ओवरों के बाद चार विकेट गंवाकर टीम ने 74 रन बना लिए थे।

छठे स्थान पर अकील हुसैन पूरन का साथ देने के लिए मैदान पर आए। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया, जिससे उनकी रन की गति धीमी हो गई। इस बीच, हुसैन (10) को चाहर ने पवेलियन भेज दिया। 15 ओवरों के बाद टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 95 रन जोड़े। मैदान पर पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

लेकिन 18 ओवरों में पटेल की गेंद पर पूरन चार चौके और पांच छक्के की मदद से 43 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 135 रन पहुंच गया।

आखिरी के दो ओवरों में कप्तान पोलार्ड ने कुछ अच्छे शॉट खेले, जिससे टीम का स्कोर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए, कप्तान पोलार्ड दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India beat West Indies by 6 wickets in first T20I to take 1-0 lead in series
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, west indies, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved