• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहले टी 20 में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से भारत आगे

India beat England by seven wickets in the first T20, India leads the series 1-0 - Cricket News in Hindi

कोलकाता, । अभिषेक शर्मा की 79 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी। भारत को 133 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर 12.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 132 रन पर समेट दिया। 133 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से अभिषेक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और आठ छक्के लगाए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आसानी से इंग्लैंड पर जीत हासिल कर ली।

भारत की जीत की शुरुआत शानदार रही, संजू सैमसन ने चार चौके और एक छक्का लगाकर 26 रन बनाए।

अभिषेक और संजू सैमसन ने भारत को मजबूत शुरुआत दी। अभिषेक ने जोफ्रा आर्चर की गेंदों पर चौके और छक्के लगाए। लेकिन आर्चर ने वापसी करते हुए सैमसन का विकेट चटकाया। भारत को पहला झटका 41 रनों के स्कोर पर लगा।

हालांकि, अभी क्रीज पर पारी को आगे बढ़ाने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद थे। लेकिन, 3 गेंदों का सामना करने के बाद वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत को बैक टू बैक दो झटके लगे। पारी को संभालने के लिए तिलक वर्मा पहुंचे और उन्होंने अभिषेक के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

आक्रामक दिख रहे अभिषेक का कहर जारी रहा और उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर चौका जड़ा, उसके बाद एटकिंसन की गेंद पर तीन चौके जड़े। राशिद की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर छक्का जड़ा। शर्मा के रूप में भारत को तीसरा झटका 125 रन पर लगा।

भारत को अब जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर तिलक का साथ देने के लिए मैदान पर अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मौजूद थे। तिलक वर्मा ने 16 गेंदों पर नाबाद 19 रन में तीन चौके लगाए। भारत ने 43 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India beat England by seven wickets in the first T20, India leads the series 1-0
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: t20, team india, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved