तिरुवनंतपुरम। इंडिया-ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच मंगलवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे अनाधिकारिक वनडे मैच में मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया था, जिसके कारण 15 मिनट तक मैच रुका रहा था। मधुमक्खियों के हमले से हालांकि पांच दर्शकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद हालांकि मधुमक्खियों के छत्ते हटा दिए गए। मधुमक्खियों का यह हमला उसी तरह का था, जैसा 2008 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में हुआ था।
इससे पहले फिरोजशाह कोटला पर ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में भारतीय फील्डरों को हमला किया था। जब यह हमला हुआ तब इंडिया-ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ स्टेडियम में चहल-कदमी कर रहे थे। हमले के कारण उन्हें बाहर भागना पड़ा। सुरक्षा कारणों के दुरुस्त करने के बाद ही खेल दोबारा शुरू किया गया।
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope