• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टी20 सीरीज : दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता मैच, डुसेन और मिलर ने जड़ा अर्धशतक

IND v SA, 1st T20I: Van der Dussen, Miller help South Africa to beat India by seven wickets - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली । अरुण जेटली स्टेडियम में यहां गुरुवार को खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। टीम की ओर से बल्लेबाज डुसेन ने 45 गेंदों पर नाबाद 75 रन और किलर बनकर गेंदबाजों पर टूटे मिलर ने 32 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। गेंदबाज हर्षल पटेल, अक्षर और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट झटके।

112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरूआत खराब रही। टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक और टेंबा बावुमा क्रीज पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने शुरूआती दो ओवर अच्छे से खेले, जहां टीम ने बिना विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए थे। दोनों बल्लेबाजों ने आवेश खान के ओवर में 15 रन बटोरे, जहां उन्होंने 3 चौके जड़े।

हालांकि, टीम की ओर से अगला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका, जहां गेंदबाज ने ओवर की दूसरी गेंद पर ही बावुमा को चलता किया। बावुमा ने आठ गेदों पर 10 रन बनाए। बावुमा के आउट होने के बाद ड्वेन प्रिटोरियस क्रिज पर आए। कुमार ने अपने दूसरे ओवर में 4 रन बटोरे।

बल्लेबाजों ने चौथे ओवर में 16 रन बटोरे। चहल के इस ओवर में 1 छक्का और 2 चौके पड़े। वहीं, पांचवां ओवर पांड्या ने फेंका। प्रिटोरियस ने पांड्या के ओवर में तीन छक्के जड़े। इस ओवर में पांड्या ने 18 रन लुटाए।

छठा ओवर टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ, जहां हर्षल पटेल ने अपने इस ओवर में प्रिटोरियस को क्लीन बोल्ड किया। प्रिटोरियस ने 13 गेंदों में गेंदबाजों के पसीने छुटाते हुए 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली। पटेल ने अपने इस ओवर में 1 रन बटोरा। बल्लेबाज के आउट होने के बाद रस्सी वन डर डूसेन क्रीज पर आए। पावरप्ले के दौरान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए।

वहीं, अगले चार ओवर में बल्लेबाजों ने 25 रन बटोरे, जहां 9वें ओवर में अक्षर पटेल की चौथी गेंद पर डी कॉक ईशान किशन को कैच थमा बैठे। उनके बाद किलर के नाम से प्रसिद्ध डेविड मिलर क्रीज पर आए।

10वें ओवर तक टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे, जहां डुसेन 16 गेंदों पर 15 रन पर थे और मिलर 5 गेंदों पर चार रन बनाकर खेल रहे थे।

गेंदबाज पटेल के दूसरे और टीम के 12वें ओवर में बल्लेबाजों ने 14 रन बटोरे, जहां मिलर ने 1 छक्का और 1 चौका जड़ा। वहीं, ठीक अगले ओवर में अक्षर पटेल की गेंदों पर मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के और एक चौका जड़ा और 14वें ओवर पे 7 रन बटोरे।

टीम को अब 36 गेंदों पर 78 रन की जरूरत थी, जहां मिलर 37 रन पर और डुसेन 28 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं मिलर ने अपना अर्धशतक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के ओवर में पूरा किया। मिलर ने 22 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 50 रन पूरे किए। टीम को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 64 रनों की जरूरत है।

16वें ओवर में टीम ने 8 रन बटोरे। हर्षल पटेल का तीसरा ओवर एक बार फिर महंगा साबित हुआ। डुसेन ने शुरूआती दो गेंदों पर 2 छक्के जड़े और तीसरी गेंद पर एक चौका जड़ा। हालांकि, चौथी गेंद डॉट निकली और पांचवीं गेंद पर एक और छक्का लगाया। पटेल ने इस ओवर में 22 रन दिए। वहीं, डुसेन ने छक्का लगाकर 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 17वें ओवर तक टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। अब टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 34 रन की जरूरत है।

वहीं, दोनों बल्लेबाजों के बीच 52 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी हुई। 18वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका। कुमार की पहली गेंद पर मिलर ने एक छक्का जड़ा। उसके बाद बल्लेबाज ने गेंद को हिट करते हुए 1 रन लिया। वहीं डुसेन ने चौथी गेंद पर एक छक्का, पांचवी गेंद और छठी गेंद पर एक चौका जड़ा।

टीम को जीतने के लिए 12 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है। बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में 8 रन बटोरे और 20वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज डुसेन ने एक चौका लगाकर मैच को दक्षिण अफ्रीका के नाम कर दिया। टीम ने आसान से लक्ष्य को पार करते हुए 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए और 7 विकेट से भारत को हरा दिया।

डुसेन ने 46 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पारी खेली और मिलर ने 31 गेंदों पर नाबाद 64 रन की पारी खेली।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IND v SA, 1st T20I: Van der Dussen, Miller help South Africa to beat India by seven wickets
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ind v sa, van der dussen, david miller, south africa to beat india by seven wickets, south africa vs india, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved