मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो इस मैच की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। यह जानकारी भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दी। पर्थ टेस्ट दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का पहला टेस्ट मैच खेलना फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इसी वजह से उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का नाम पहले मैच में कप्तानी के लिए आगे आया है।
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होते हैं तो उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।
गंभीर ने डिपार्चर से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, "फिलहाल रोहित के न खेलने को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे। अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो हम पहले टेस्ट के करीब आकर फैसला करेंगे। केएल राहुल टीम में हैं। अभिमन्यु टीम में हैं। हम सर्वश्रेष्ठ संभावित प्लेइंग इलेवन उतारने की कोशिश करेंगे।"
बता दें कि बुमराह ने इससे पहले 2022 में बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। उस समय कोरोना महामारी के चलते रोहित को मैच खेलने से बाहर कर दिया गया था।
जब गंभीर से पूछा गया कि रोहित की अनुपस्थिति में कप्तान की भूमिका कौन निभाएगा तो उन्होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह उपकप्तान हैं और अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं तो वह टीम की अगुवाई करेंगे।"
गंभीर ने बल्लेबाजी क्रम में में किसी भी स्थान पर अच्छा प्रदर्शन करने की केएल राहुल की क्षमता की भी सराहना की।
उन्होंने कहा, "आप अनुभवी खिलाड़ियों के साथ भी जा सकते हैं। मुझे लगता है कि यह एक व्यक्ति की खूबी है कि वह वास्तव में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है। आप तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, और वह वास्तव में छठे स्थान पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसलिए आपको इस तरह के काम करने के लिए काफी प्रतिभा की आवश्यकता होती है, और उन्होंने एक दिवसीय प्रारूप में भी विकेटकीपिंग की है।"
गंभीर ने कहा, "तो कल्पना कीजिए कि कितने देशों के पास केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं जो वास्तव में बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं और छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह हमारे लिए यह काम कर सकते हैं, खासकर अगर रोहित पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।"
--आईएएनएस
अंडर-19 एशिया कप: वैभव सूर्यवंशी की 67 रनों की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
नेवी और आर्मी 16 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह पोलो ट्रॉफी के फाइनल में
पहले खो-खो विश्व कप के लिए काउंटडाउन शुरू
Daily Horoscope