दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के
खिलाफ सोमवार को मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट
कोहली ने कहा है कि टीम वैसे तो अच्छा कर रही है, लेकिन अहम पलों में उसे
थोड़ा और ज्यादा पेशेवर रवैया अपनाना होगा।
दिल्ली ने बेंगलोर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 59 रनों
से हरा दिया। दिल्ली ने बेंगलोर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे
कोहली की टीम हासिल नहीं कर पाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच के बाद कोहली ने कहा, "यह
हमारे पक्ष में नहीं गया। हमें अहम पलों को भुनाना होगा। हम रणनीति को लागू
करने में ज्यादा कारगर नहीं हो पा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि हमने पांच
में से तीन मैच जीते हैं। हम जानते हैं कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।
हम बस बड़े मौकों पर थोड़ा और ज्यादा पेशेवर रहना होगा।"
कोहली ने
कहा, "लक्ष्य को हासिल करने पर चर्चा यह हुई थी कि हमें एक बड़ी पार्टनरशिप
चाहिए। ओस थी और ऐसे में आपके पास आखिरी के 10 ओवरों में आठ विकेट हैं तो
मैच आपके पक्ष में है चाहे आपको 100 रन ही क्यों न चाहिए हों।"
कोहली
ने दिल्ली की भी तारीफ की और कहा, "दिल्ली काफी अच्छी क्रिकेट खेल रही है।
उनकी बल्लेबाज शानदार है। उनके पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, अच्छे
स्पिनर हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्हें हराया नहीं जा सकता, लेकिन उनको
हराना मुश्किल है।" (आईएएनएस)
पीएम मोदी की बातें मुझे प्रेरित करती हैं : निकहत जरीन
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत 416/10, जडेजा ने ठोका शतक
चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए एश्टन एगर, होलैंड ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल
Daily Horoscope