कोलंबो। लचर प्रदर्शन के कारण भारत को आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफायर टूर्नामेंट के अभ्यास मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। डेन वान निकर्क (20/4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 48.3 ओवर में 155 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका ने 34.5 ओवर में ही चार विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया।
[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]
तृषा चेट्टी ने 38, मेरीजान कैप ने नाबाद 45 और क्लो ट्रायन ने नाबाद 22 रन बनाए। भारत के लिए शिखा पांडे, एकता बिष्ट और देविका वैद्य ने 1-1 विकेट लिया। भारतीय टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा।
तिरूष कामिनी ने 71 गेंदेेेें खेलकर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 30 रन बनाए। कप्तान मिताली राज ने 42 गेंदों में 26 रन, हरमनप्रीत कौर ने 38 गेंदों में 18 रन, शिखा पांडे ने 22 गेंदों में 18 रन, देविका वैद्य ने 24 गेंदों में 14 रन और सुषमा वर्मा ने 25 गेंदों में 12 रन बनाए।
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope