गेंदबाजों की रैंकिंग में कमिंस भी 908 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए
हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं जिनके 851 अंक
हैं। प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए विश्व कप में अच्छा खेलने वाले
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर टेस्ट में सीमित ओवरों की फॉर्म को नहीं दोहरा
पाए, जिसके कारण उन्हें सात स्थान का नुकसान हुआ। ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना पर ऐसा बोले उभरते स्टार पृथ्वी शॉ
वे अब 24वें स्थान पर आ
गए हैं। तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं। वह आठवें से
12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के रवींद्र जडेजा अब 11वें स्थान पर आ
गए हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर शीर्ष-40 में जगह बनाने में कामयाब रहे
हैं जबकि हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरैन छह स्थान चढक़र 65वें स्थान पर आ गए
हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता उदयपुर में 16 से, भारत सहित पांच देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग
पेरिस डायमंड लीग : मुरली श्रीशंकर लंबी कूद में तीसरे स्थान पर रहे
23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के करीब पहुंचे जोकोविच ने कहा..अब नजरें अगला मैच जीतने पर
Daily Horoscope