लंदन। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस सीरीज में स्मिथ की फॉर्म हमेशा चर्चा में रही तो कमिंस ने अपनी गेंदों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में हालांकि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया था। इस मैच में स्मिथ ने 80 और 23 रनों की पारी खेली जिससे वे पहले स्थान पर बने हुए हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 903 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
स्मिथ से वे 34 अंक पीछे हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे, अजिंक्य रहाणे सातवें स्थान पर ही हैं। स्मिथ ने जब एशेज की शुरुआत की थी तब वे 857 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे। सीरीज खत्म होने के बाद उनके 937 अंक हो गए हैं। एशेज सीरीज के चांर टेस्ट मैचों में उन्होंने 774 रन बनाए।
एबी डिविलियर्स ने विराट से पहली मुलाकात के बारे में कहा..'मुझे लगा वह काफी घमंडी हैं'
नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार
मियामी ओपन: सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में
Daily Horoscope