दुबई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहले स्थान से अपदस्थ करने के करीब हैं। सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में विलियमसन को 18 अंकों का फायदा हुआ है। उनके अब 915 अंक हो गए हैं। विलियमसन अपने करियर में पहली बार इतने अंकों पर पहुंच सके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में खेली गई नाबाद 200 रन की पारी के कारण किवी टीम के कप्तान को यह फायदा हुआ है। कोहली के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 922 अंक हैं। दोनों में सात अंकों का अंतर है। कोहली के लिए परेशानी की बात यह है कि उन्हें अब जुलाई तक कोई टेस्ट नहीं खेलना है जबकि विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ अभी दो टेस्ट और खेलने हैं।
इन दो टेस्ट में किवी कप्तान के पास कोहली को पहले स्थान से हटाने का मौका होगा। भारत के चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के ही टॉम लैथम अब 11वें जबकि उनके हमवतन जीत रावल 33वें स्थान पर आ गए हैं। हेनरी निकोलस दो स्थान नीचे खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
'टॉप्स' ने खिलाड़ियों के जीवन को आसान बनाया : संजीव राजपूत
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
Daily Horoscope