दुबई। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक अंक से पछाड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत में रबाडा ने अहम भूमिका निभाई थी और इसी कारण वे शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा पाए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टीम की पहली पारी में 34 रनों पर तीन विकेट और दूसरी पारी में 41 रनों पर दो विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के आधार पर रबाडा ने पांच अंक हासिल किए और एंडरसन के 887 अंकों की उपलब्धि को 888 अंक से पछाड़ते हुए टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हो गए। एंडरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-0 से मिली हार की कीमत चुकानी पड़ी है और इस कारण वे फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के क्रिकेटरों ने लगाई लंबी छलांग
सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के बाद संन्यास के दिए संकेत
राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में कई खिलाड़ियों और टीमों को लेकर हुआ विवाद
Daily Horoscope