लंदन। इंग्लैंड (England) के दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के पास दोबारा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में नंबर-1 गेंदबाज बनने का मौका है और वह इस चीज को ध्यान में रखते हुए आगामी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज से पहले बुधवार से इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। एंडरसन (862 अंक) फिलहाल रैकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्हें पिछले नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा ने पहले पायदान से धकेल दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (862) फिलहाल पहले पायदान पर काबिज हैं और शीर्ष दो खिलाडिय़ों के बीच 16 अंकों का अंतर है। रबाडा तीसरे पायदान पर मौजूद हैं और उनके कुल 851 अंक हैं। एंडरसन के साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड 19वें स्थान पर काबिज हैं और उनकी नजरें शीर्ष-20 खिलाडिय़ों में बने रहने पर होगी।
बुंडेसलिगा : बायर ने म्यूनिख को 2-1 से दी मात
तेरह साल से मैंने अपना प्लान नहीं बदला है : स्टार्क
एथलीट अकशदीप सिंह ने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope