वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने इस साल नवंबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में छह स्पिनरों को चुना है। टीम की कमान भी एक स्पिन गेंदबाज एमी साटेरथवेट को सौंपी गई है। वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए भी टीम में पांच स्पिन गेंदबाजों को जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन पांच स्पिनरों में एमिला केर, लेघ कास्पेरेक, साटेरथवेट, जैस वाटकिन और मैडी ग्रीन के नाम शामिल हैं। इन पांचों के अलावा एना पेटरसन विश्व कप में टीम के साथ जुड़ेंगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की वेबसाइट ने टीम के कोच हेडी टिफेन के हवाले से लिखा है, हम खुशनसीब हैं कि हमारे पास विविधिता रखने वाली खिलाड़ी हैं।
हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज में स्पिन काफी अहम रोल अदा कर सकती है क्योंकि वहां की पिचें काफी धीमी हैं इसलिए हमने टीम चयन में स्पिनरों को तरजीह दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है जबकि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है।
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope