दुबई। अपने घर में भारत के हाथों 1-4 से सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर लुढक़ गई है। न्यूजीलैंड को रविवार को वेलिंग्टन में पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भारत के हाथों 35 रन से हार का सामना करना पड़ा और मेजबान टीम 1-4 से सीरीज गंवा बैठी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर लुढक़ गई है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के एक समान 111-111 अंक हैं लेकिन दशमलव अंकों के आधार पर दक्षिण अफ्रीका अब न्यूजीलैंड से आगे हो गया है।
वहीं, न्यूजीलैंड में 4-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत को एक अंक का फायदा हुआ है और वह दूसरे नंबर पर बरकरार है। भारत के अब 122 रेटिंग अंक हो गए हैं। इस वर्ष होने वाले विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार इंग्लैंड अभी भी 126 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।
वूमेंस क्रिकेटर काशवी देश की सबसे महंगी क्रिकेटर बनी गुजरात जॉयंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा
डब्ल्यूएफआई का चुनाव 21 दिसंबर को होगा, परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा
दिल्ली कैपिटल्स ने एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रुपये में खरीदा; गुजरात ने फोएबे को 1 करोड़ में चुना
Daily Horoscope