नई दिल्ली। भारत ने तगड़ा खेल दिखाते हुए श्रीलंका का उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया करने के बाद वनडे सीरीज में भी 5-0 से क्लीनस्वीप कर दिया। विराट कोहली कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों के लिए वाहवाही लूट रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोमवार को जारी हुई बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली ने अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया और साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली को सीरीज से 14 अंक का फायदा हुआ है और अब वे 887 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं।
कोहली ने सचिन के 1998 में बनाए रिकॉर्ड की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी दोनों टॉप-10 में आ गए। रोहित को पांच व धोनी को दो पायदान का फायदा मिला है। रोहित 9वें और धोनी 10वें स्थान पर हैं।
कबड्डी के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 55-18 से हराया
पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह
प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज, लवलीना खेंलेगी एशियाड में गोल्ड मेडल मैच
Daily Horoscope