दुबई। हाल ही में जिम्बाब्वे को उसके घर में 3-0 से मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर और तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को सोमवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टेस्ट में दूसरे स्थान पर कायम रबाडा वनडे में तीन स्थान आगे बढ़ते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ताहिर भी तीन स्थान आगे बढ़ते हुए अब सातवें स्थान पर आ गए हैं। रबाडा ने सीरीज में दो मैचों में पांच विकेट झटके थे तो इमरान ने तीन मैचों में 10 विकेट लिए थे जिसमें दूसरे वनडे में लगाई गई हैट्रिक भी शामिल है।
इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था। गेंदबाजी में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं जबकि कुलदीप यादव भी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
एचआईएल 2024-25: यूपी रुद्रास ने पॉल वान ऐस को मुख्य कोच नियुक्त किया
Daily Horoscope