बर्मिघम। भारतीय क्रिकेट टीम के
कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनका ध्यान एकाग्र रहकर अपने प्रदर्शन को
बेहतर करने पर रहता है न कि किसी को यह साबित करने पर कि वो क्या कर सकते
हैं।
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत को यहां पांच मैचों की
टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच बुधवार से एजबेस्टन में शुरू हो रहा
है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विराट का पिछला इंग्लैंड दौरा अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में उनके
इस दौरे पर कई क्रिकेट पंडितों और पूरे भारत की नजरें टिकी हुई हैं लेकिन
भारतीय कप्तान का कहना है कि वह इंग्लैंड में किसी को कुछ साबित करने नहीं
आए हैं। वह सिर्फ एकाग्र रहकर अपनी क्रिकेट खेलना चाहते हैं और टीम को आगे
ले जाना चाहते हैं।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में विराट ने
कहा, "शुरुआती दिनों में मैं बहुत कुछ पढ़ा करता था। तब मुझे मेरी आलोचनाएं
परेशान करती थीं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं अब पढ़ता नहीं हूं।
दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच तक मुझे नहीं पता था कि क्या चल रहा है।
मेरा ध्यान सिर्फ मेरी तैयारी और टीम पर रहता है।"
विराट ने कहा,
"अगर मैं इन सभी चीजों पर अपना ध्यान लगाऊंगा तो मैं अपनी मानिसक शांति को
खत्म करूंगा। मैं जब बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे हाथ में बल्ला होता
है। मुझे बहुत साफ मानसिकता में रहना होता है और वो मैं तब ही कर पाऊंगा जब
मैं अपने आप पर ध्यान दूंगा। मैं अच्छे से रन करना चाहता हूं और भारतीय
क्रिकेट को आगे ले जाना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "आपको उस चीज पर
ध्यान देना होता है जो आप करना चाहते हैं। आपको अपनी काबिलियत पर विश्वास
होना चाहिए। ऐसा करने से मुझे पता चलता है कि क्या करना है। यह सभी अपने
ऊपर विश्वास की बात है। अगर आपमें विश्वास नहीं है तो आप भारत में फ्लैट
पिच पर भी आउट हो जाएंगे। अगर आपको अपने आप में विश्वास है तो आप हरी पिच
पर भी रन कर सकते हैं।"
भारत ने इस सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए
तीन स्पिनर कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को चुना है।
मैच में अंतिम-11 में किसे जगह मिलेगी, इस पर अनुमान लगाना दिलचस्प बात हो
गई है।
विराट ने हालांकि टीम संयोजन पर कुछ भी साफ तौर से जाहिर
नहीं किया। उन्होंने कहा कि टेस्ट में टीम में संतुलन बेहद जरूरी होता है
और इसी को ध्यान में रखते हुए वह टीम प्रबंधन के साथ मिलकर अंतिम-11 पर
फैसला लेंगे।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope