नई दिल्ली। भारत की शीर्ष स्तरीय फुटबॉल लीग हीरो आई-लीग के 11वें संस्करण की शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है। इस साल इस लीग में तीन नई टीमें शामिल होंगी। इस बार इस लीग में तीन राज्यों की तीन नई टीमों को शामिल किया गया है। इस लीग का समापन अगले साल छह मार्च को होगा। इस साल इस लीग में कुल 10 टीमें शिरकत करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लीग में तीन नई टीमें-गोकुलाम केरला (कालीकट), नेरोका एफसी (मणिपुर) और इंडियन एरॉज (नई दिल्ली) शामिल हुई हैं। नई टीमों के शामिल होने से भारत में व्यापक रूप से फुटबॉल लीग का प्रचार होगा। हीरो आई-लीग के नए संस्करण में खिलाडिय़ों के लिए भी अच्छी खबर है।
इसमें विजेता क्लब के लिए पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपए रखी गई है, वहीं उप-विजेता को 60 लाख रुपए, तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 40 लाख रुपए और चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
IPL 2023 : शुरूआती चरण में चूके हेजलवुड, आरसीबी के पहले मैच के लिए मैक्सवेल पर संदेह
लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
Daily Horoscope