मैनचेस्टर (इंग्लैंड)। इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर लूक शॉ ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि वे मोटे नहीं है बल्कि उनका शरीर क्लब के महान खिलाड़ी वेन रूनी जैसा है। गोल डॉट कॉम के अनुसार, कोच जोसे मोरिन्हो के मागदर्शन में 23 वर्षीय शॉ टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं और फिलहाल जमकर प्रयास कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रेनिंग के दौरान शॉ की एक तस्वीर ली गई जिसके बाद प्रशंसक उनके शरीर को लेकर टिप्पणियां करने लग गए। लूक शॉ ने कहा, लोगों को लगता है कि मैं शारीरिक रूप से बहुत बड़ा हूं। लोग मुझे मोटा कह सकते हैं लेकिन मैं अपने शरीर को जानता हूं। मैं बड़ा दिखता हूं कि मेरे शरीर का आकार वैसा है।
आप कह सकते हैं कि मेरा शरीर वेन रूनी जैसा है। शॉ ने कहा, जाहिर सी बात है कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैं केवल आलोचकों ही नहीं बल्कि अपने लिए भी बेहतर होना चाहता हूं। मैं सीजन के पहले मैच में अपनी पिछली तस्वीर से 10 गुना बेहतर लगना चाहता हूं।
मोरिन्हो को हंसाना आसान नहीं : क्लॉप
योनेक्स सनराइज द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट 11 जून से
प्रीमियर हैंडबॉल लीग के पहले मैच में राजस्थान पैट्रियट्स ने महाराष्ट्र आयरनमैन को हराया
खेलो इंडियाः टी-10 क्रिकेट में ग्राम पंचायत टीमों का दबदबा, रामपुरा, खेमरा, धोमरी विजयी
Daily Horoscope