सिडनी| बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरीकैंस के साथ करार करने वाले नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने बताया है कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीबीएल का 10वां सीजन 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लामिछाने ने कहा, "सभी को नमस्कार। यह मेरा फर्ज है कि मैं आप सभी को इस बात से अवगत कराऊं की मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। बुधवार से मेरे शरीर में दर्द हो रहा था। लेकिन मेरा स्वास्थ ठीक हो रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं दोबारा मैदान पर लौटूंगा। दुआओं में याद रखिएगा।"
यह लेग स्पिनर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका इस खिलाड़ी को नहीं मिला था।
लामिछाने बीबीएल के शुरुआती चार मैच नहीं खेल पाएंगे। वह दिसंबर के मध्य में आस्ट्रेलिया पहुंचेगे और दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहेंगे। वह हरीकैंस के 27 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट के साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
वह बीबीएल के इससे पहले के दो सीजनों में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेले हैं।
--आईएएनएस
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
तीसरा टी20 : वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती
Daily Horoscope