दुबई। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और कोच हीथ स्ट्रीक को स्कॉटलैंड ने अपनी टीम का सलाहकार नियुक्त किया है। बोर्ड ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। यह पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी नीदरलैंड्स में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। इस सीरीज में आयरलैंड भी हिस्सा ले रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्ट्रीक के हवाले से लिखा है कि स्कॉटलैंड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए विश्व कप के बाद से अपने खेल में काफी सुधार किया है। पिछले रविवार को इंग्लैंड जैसी टीम को मात देना इसकी बानगी है कि उनका क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे जा रहा है। स्कॉटलैंड टी20 रैंकिंग में 12वें स्थान पर है।
स्ट्रीक ने कहा, स्कॉटलैंड के मुख्य कोच ग्रांट ब्रेडबर्न ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं अपना टी20 अनुभव टीम के साथ साझा कर सकूंगा? मैंने उनकी बात को कबूल किया है। 44 वर्षीय स्ट्रीक वर्ष 1993 से 2005 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय थे। स्ट्रीक के 65 टेस्ट में 1990 रन व 216 विकेट और 189 वनडे में 2943 रन व 239 विकेट हैं।
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope