• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में 157 रन से हराया, फाइनल में किया प्रवेश

Healy, Haynes power Australia into Womens World Cup final - Cricket News in Hindi

वेलिंगटन । सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली के शतक और राचेल हेन्स के साथ उनकी 216 रन की साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज को 157 रन से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। हीली ने 107 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 129 रन बनाये जबकि हेन्स ने 100 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। इन दोनों से मिली शानदार शुरुआत के दम पर आस्ट्रेलिया बारिश के कारण 45 ओवर के मैच में तीन विकेट पर 305 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा।

वेस्टइंडीज की टीम बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में ही लड़खड़ा गई और किसी भी समय आस्ट्रेलियाई स्कोर तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी। वेस्टइंडीज 37 ओवर में 148 रन ही बना पाया। कप्तान स्टेफनी टेलर ने कैरेबियाई टीम की तरफ से सर्वाधिक 48 रन बनाये जबकि उसकी दो खिलाड़ी चिनेली हेनरी और अनिशा मोहम्मद चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरीं।

छह बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया अपने सातवें खिताब के लिये फाइनल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।

बारिश के कारण मैच एक घंटा 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ। वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीता, लेकिन उसका आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी सौंपने का फैसला हीली और हेन्स ने गलत साबित कर दिया।

हीली ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अधिक आक्रामकता दिखाई तथा अपने अगले 50 रन केवल 28 गेंदों पर बनाये। उन्होंने कुल 91 गेंदों पर अपना चौथा शतक पूरा किया। शमिला कोनेल ने उन्हें मिड ऑफ पर कैच कराकर कैरेबियाई गेंदबाजों को कुछ राहत पहुंचाई।

गेंदबाज हेनरी ने हेन्स को शतक पूरा नहीं करने दिया और इसी ओवर में एशलीग गार्डनर (12) को भी आउट किया। हेन्स ने अपनी पारी में नौ चौके लगाये। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान मेग लैनिंग (26 गेंदों पर नाबाद 26) और बेथ मूनी (31 गेंदों पर नाबाद 43) ने चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज राशदा विलियम्स (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया। उसका दारोमदार डींड्रा डोटिन पर था लेकिन वह 34 रन बनाकर लांग ऑन पर अनाबेल सदरलैंड को कैच दे बैठीं। जेसी जानसन (14 रन देकर दो) ने हेली मैथ्यूज (34) को भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।

टेलर ने पारी को एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे। टेलर (48) ने अपनी 75 गेंद की पारी में चार चौके लगाए।

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया : 305/3 (राचेल हेन्स 85, एलिसा हीली 129, मेग लैनिंग 26 नाबाद, बेथ मूनी 43 नाबाद; चिनले हेनरी 2/51)।

वेस्टइंडीज : 37 ओवर में 148/10 (डिएंड्रा डॉटिन 34, हेले मैथ्यूज 34, स्टैफनी टेलर 48; जेस जोनासेन 2/14)।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Healy, Haynes power Australia into Womens World Cup final
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: healy, haynes power australia into womens world cup final, alyssa healy, rachael haynes, australia, womens cricket world cup, west indies, australia vs west indies, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved