• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराया, हर्षल ने झटके 4 विकेट

Harshal, Chahal and openers lead India to 48-run win over South Africa - Cricket News in Hindi

विशाखापत्तनम । हर्षल पटेल (4/25) और युजवेंद्र चहल (3/20) की घातक गेंदबाजी की बदौलत यहां विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस रेड्डी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया। इस जीत से भारत सीरीज में 2-1 से जीवित है। वहीं, भारतीय टीम के 179 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 19.1 ओवरों में 131 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन (29) और रीजा हेंड्रिक्स (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने चार सफलताएं लीं। वहीं, युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 38 रन बनाए। इस दौरान, कप्तान टेम्बा बावुमा (8) और रीजा हेंड्रिक्स (23) जल्द ही पवेलियन लौट गए। अगले ओवर में चहल ने रॉस्सी वैन डेर डूसन (1) को भी चलता किया, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 40 रनों पर तीसरा झटका लगा।

9वें ओवर में चहल ने ड्वेन प्रिटोरियस (20) को पवेलियन भेज अपना दूसरा विकेट लिया। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका ने 57 रनों पर चार विकेट खो दिए। अब भी उन्हें जीतने के लिए 123 रनों की जरूरत थी। इसके बाद, डेविड मिलर (3) को भी हर्षल ने अपना शिकार बनाया, जिससे 11 ओवरों में 71 रनों पर अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

वहीं, क्लासेन और वेन पार्नेल ने लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 14.4 ओवर में 100 रन पर पहुंचा दिया। लेकिन अगली गेंद पर क्लासेन (29) चहल की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद, पार्नेल और कगिसो रबाडा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन 17वें ओवर में हर्षल ने रबाडा (9) को चहल के हाथों कैच आउट करा दिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट पर 113 रन बनाए।

इसके बाद, केशव महाराज (11), एनरिक नॉर्टजे (0) और तबरेज शम्सी (0) भी जल्द पवेलियन लौट गए, जिससे 19.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका 131 रनों पर सिमट गई। पार्नेल (22) नाबाद रहे। भारत ने यह मैच 48 रनों से अपने नाम कर लिया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने धुआंधार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े। इस दौरान, गायकवाड़ ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की पांच गेंदों में लगातार पांच चौके लगाए। इस बीच, गायकवाड़ ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 11वें ओवर में भारत को 97 रन पर पहला झटका तब लगा, जब महाराज की गेंद पर गायकवाड़ 57 रन बनाकर आउट हो गए।

पारी को आगे बढ़ाते हुए ईशान ने भी 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन शम्सी की गेंद पर अय्यर (14) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 13 ओवरों में 128 रनों पर दूसरा झटका लगा। यही से दक्षिण अफ्रीका ने मैच में वापसी की और अगले ओवर में प्रिटोरियस की गेंद पर ईशान (54) भी पवेलिन लौट गए। 16वें ओवर में कप्तान पंत (6) भी प्रिटोरियस के शिकार बन गए, जिससे भारत चार विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए।

इसके बाद, 19वां ओवर डालने आए रबाडा ने दिनेश कार्तिक (6) को आउट कर 11 रन दिए। वहीं 20वें ओवर में वेन पार्नेल ने 12 रन दिए, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए। हार्दिक पांड्या (31) और अक्षर पटेल (5) नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने दो विकेट चटकाए। वहीं, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट लिया।

इस जीत से भारत सीरीज में 2-1 से जीवित है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Harshal, Chahal and openers lead India to 48-run win over South Africa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ruturaj gaikwad, ishan kishan, harshal patel, yuzvendra chahal, team india, south africa, ind vs sa, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved