चेन्नई| सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि मनीष पांडे को रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दिल्ली कपिटल्स (डीसी) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रखना चयनकर्ताओं द्वारा किया गया एक कठोर फैसला था। एसआरएच ने रविवार को पांडे से आगे 23 वर्षीय विराट सिंह के साथ खेलने का विकल्प चुना, जो चार रन बनाकर अवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। एसआरएच अंतत: केन विलियमसन के नाबाद 66 रनों की बदौलत 159/7 तक पहुंचने में सफल रहा लेकिन सुपर ओवर में उसे हार मिली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच के बाद वार्नर ने कहा, यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है। यह मेरी राय के अनुसार एक कठोर फैसला था (मनीष पांडे को निकालना)। आप विराट को बदनाम नहीं कर सकते, वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। इस सतह पर आपको बहुत अधिक समय नहीं मिलता है और ऐसे में चीजों को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है। दिल्ली ने बीच में अच्छी गेंदबाजी की और इसने हमारे लिए हालात चुनौतीपूर्ण बना दिया।"
इस हार के बाद एसआरएच आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थआन पर है। उनका अगला मैच बुधवार को टेबल टॉपर्स चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है।
--आईएएनएस
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope