नई दिल्ली। आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पोजिशन पर कायम टीम इंडिया की इंग्लैंड के विरुद्ध लगातार दो टेस्ट में हार के बाद फैंस काफी निराश हैं। साथ ही भारतीय क्रिकेटर भी प्रदर्शन को लेकर सवाल उठा रहे हैं। टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री को हार के बारे में बोलना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अगर भारत सीरीज हार जाता है तो शास्त्री को स्वीकारना होगा कि इंग्लैंड की परिस्थितियां अन्य देशों की तुलना में बहुत अलग है। गौरतलब है कि शास्त्री ने दौरा शुरू होने से पहले दावा किया था कि भारत को इसका कोई डर नहीं है और वे इंग्लैंड को घरेलू सीरीज की जैसे ही खेलेंगे।
शास्त्री ने कहा था कि हमारे लिए विदेश कोई मायने नहीं रखता है। हर मैच घरेलू ही होता है क्योंकि हम विरोधी से नहीं, पिच से खेलते हैं। हम जहां कहीं भी जाएं हमारा काम पिच को जीतना है। शास्त्री के इस बयान पर हरभजन ने कहा कि कोच को आज या कल जवाब देना ही होगा। वे सभी के लिए जवाबदेह हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ग्रीन बाहर, आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगे
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़े हैं यह 5 विवाद
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
Daily Horoscope