नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने खुलासा किया कि वर्ष 2008 में हुए मंकीगेट प्रकरण के चार साल बाद भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रोते हुए उनसे माफी मांग ली थी। हालांकि हरभजन ने इस खुलासे के कुछ देर बाद ही रविवार को ट्वीट कर साफ कर दिया कि उन्होंने कोई माफी नहीं मांगी। हरभजन ने लिखा कि ऐसा कब हुआ? मैं झुका? किसलिए?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि 10 साल पहले सिडनी टेस्ट में हरभजन पर साइमंड्स को बंदर कहने का आरोप लगा और तीन टेस्ट के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। हालांकि भारत के दौरा बीच में छोडऩे की धमकी के बाद यह प्रतिबंध हटा लिया गया।
साइमंड्स ने दावा किया है कि हरभजन ने चार साल पहले आईपीएल मैच के दौरान उनसे इस बात के लिए माफी मांग ली थी। हरभजन व साइमंड्स दोनों मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे। साइमंड्स ने फोक्स स्पोट्र्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम एक रात बेहद अमीर आदमी के घर डिनर के लिए गए और पूरी टीम वहां मौजूद थी।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ग्रीन बाहर, आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगे
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़े हैं यह 5 विवाद
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
Daily Horoscope