नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास के महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले सुनील गावस्कर का सोमवार को 68वां जन्म दिन है। लिटिल मास्टर और सनी के नाम से मशहूर गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को बॉम्बे (मुंबई) में हुआ था। गावस्कर की तकनीक गजब की थी और उनकी एकाग्रता भी देखते ही बनती थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनका डिफेंस इतना जबरदस्त था कि उन्हें छकाकर आउट करना काफी मुश्किल होता था। वे फ्रंट और बैकफुट दोनों पर लाजवाब थे। साथ ही गेंदबाज की लाइन लैंथ परखने में भी चूकते नहीं थे। सनी के पास किताब का हर शॉट था। बल्लेबाजी के बहुत से रिकॉर्ड कई वर्षों तक उनके ही खाते में थे। वे एक समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज थे और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था।
हालांकि सिर्फ आंकड़ों के आधार पर उनकी महानता का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। संन्यास लेने के बाद गावस्कर विश्लेषक, कॉलमिस्ट व टीवी कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। वे बीसीसीआई में कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। साथ ही वे आईसीसी क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन भी रहे हैं।
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
एशियन गेम्स : रोइंग में भारत के नाम दो सिल्वर और तीन कांस्य
Daily Horoscope